जेजेपी पार्टी में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति के विरोध में हल्का पदाधिकारियों ने अपने पदों से दिया सामूहिक इस्तीफा

ख़बरें अभी तक। महेंद्रगढ़ ज़िले में जेजेपी के जिला अध्यक्ष सतबीर यादव नौताना के जेजेपी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद जेजेपी पार्टी ने राव रमेश पालड़ी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया था। उनकी इस नियुक्ति का जेजेपी पार्टी के हल्का महेंद्रगढ़ के पदाधिकारियों ने विरोध करते हुए अपने-अपने पदों से सामूहिक इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो को भेजा है। उन्होंने कहा है कि हम ज़िले से बहार के व्यक्ति को अपने ज़िले का जिला अध्यक्ष नहीं स्वीकार करते है। उन्होंने यह भी कहा कि जिनको पार्टी ने जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है उनका पार्टी के कार्यकार्यताओ के साथ व्यवहार ठीक नहीं है।

उन्होंने इस लोकसभा चुनाव में भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ठीक से बरताव नहीं किया। इसलिये हम सभी अपना सामूहिक इस्तीफा देते है और पार्टी सुप्रीमो से अपील करते है कि वे अपना फैसला बदले और ज़िले के किसी कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपे जिससे ज़िले में पार्टी का ग्राफ बढ़ सके। इस्तीफा देने वालो में हल्का अध्यक्ष संजीव तंवर, राजीव सरपंच ज़िला अध्यक्ष एससी शैल, विनोद हल्का अध्यक्ष किसान सैल, ब्रह्मानंद बाल्मीकि प्रदेश सचिव एससी सैल, उर्मिला यादव हल्का अध्यक्ष महिला सैल, मुन्नीलाल शर्मा पूर्व चैयरमेन संग़ठन सचिव, विष्णु डाबड़ महासचिव व मनोज यादव युवा हल्का अध्यक्ष शामिल है।