स्पेन में विजय हासिल कर गोहाना पहुंचे फुटबाल खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत

खबरें अभी तक। स्पेन में 2 से 7 जुलाई तक सीएसआईटी वर्ल्ड स्पोर्ट्स गेम्स आयोजित हुए। इन खेलों में फुटबाल की भी चैंपियनशिप हुई। चैंपियनशिप में टीम इंडिया ग्रिडीरोन जिसमें गोहाना के सुमित मलिक भी शामिल हैं ने रजत पदक पर जीत हांसिल कर देश का नाम उंचा किया है। सुमित का चयन इलाइट फुटबाल लीग ऑफ इंडिया ने किया था। जीत कर लौटी टीम इंडिया में शामिल व सुमित व अन्य खिलाड़ियों का गोहाना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

मूल रूप से गांव आंवली निवासी सुमित मलिक का परिवार शहर में आर्य नगर में रहता है। जीत से गदगद सुमित मलिक ने बताया कि मुकाबला काफी कड़ा था लेकिन टीम इंडिया ने कड़ी टक्कर दी। अगर सरकार हमारी मदद करे और हमें भी बेहतर सुविधाएं मिले तो गोल्ड जीतना हमारे लिए मुश्किल नहीं। सुमित ने अपनी जीत श्रेय अपने परिजनों व टीम को दिया।

टीम के कोच ने बताया कि खिलाड़ियों ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया। रजत पदक पर संतोष करना पड़ रहा है लेकिन भविष्य में गोल्ड जरूर जीतेंगे। अगर क्रिकेट की तरह हमारी भी लोकप्रियता और सरकार प्रोत्साहन करें तो निश्चित रूप से हम देश का नाम और उंचा करेंगे।