अब आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने दिया सपना चौधरी को लेकर यह आप्पतिजनक बयान

डांसर सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। सपना को लेकर जहां जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला के बाद हंगामा हुआ था वहीं अब आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भी सपना चौधरी को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है।
दरअसल, कुछ दिन पहले सपना चौधरी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा था कि उन्होनें  दिल्ली की जनता के लिए कोई भी काम नहीं किया है। इसी बयान की आलोचना करते हुए नवीन ने कहा कि बीजेपी में आने के बाद क्या सपना गंगा नहा गई, सपना को सीएम पर यह बयान सोच समझकर देना चाहिए।
सपना का अपना काम धंधा है, राजनीति एक सेवा है न कि एंटरटेनमेंट। उन्होनें कहा कि सपना के बीजेपी में शामिल होने से दिल्ली में आगामी चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सपना को दिल्ली में नाचने से एक भी वोट नहीं मिलेगा. मनोज तिवारी समेत सारे बीजेपी वाले स्टेज पर नाच लें तब भी वोट नहीं मिलेगा। दिल्ली की जनता के लिए आम आदमी पार्टी ने काम किया है। बता दें कि हाल ही में सपना चौधरी बीजेपी में शामिल हुई है।