शहीदों की याद में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में बनेगा वल्र्ड रिकार्ड

खबरें अभी तक। हरियाणा युवा आयोग चेयरमैन व शहीद भगत सिंह के पौत्र यादवेन्द्र संधू ने चरखी दादरी में युवाओं की बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए। संधू ने कहा 3 अगस्त को चरखी दादरी में शहीदों की याद में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा का युवा आयोग गुमनाम शहीदों को सम्मान दिलालने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए आयोग द्वारा गुमनाम शहीदों की वैधानिक सूची तैयार करने के लिए रिसर्च का कार्य भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि केरल व कर्नाटक के बाद हरियाणा तीसरा ऐसा राज्य बन गया है, जहां युवा आयोग का गठन हुआ है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि होंगे। इस दौरान पीली पगड़ी व सफेद शर्ट में 15 हजार युवा गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज करवाएंगे। संधू ने कहा कि आज की युवा पीढी देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वालों को भुलती जा रही है। ऐसे में युवाओं को शहीदों के बारे में बताने के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम किया जा रहा है। इस दौरान शहीदों के बलिदान को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।