अमरनाथ यात्रा के लिए नौंवा जत्था हुआ रवाना, लोगों में दिख रहा है भारी उत्साह

ख़बरें अभी तक । बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ के लिए लोगों का रवाना होना लगातार जारी है. बतातें चले कि बीते 1 जुलाई से अमरनाथ की यात्रा शुरु हो चुकी है. इस मंगलवार को  9541 श्रद्धालुओं  ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए. बता दें कि 1 जुलाई से शुरु हुई अमरनाथ यात्रा में 1,21,196 श्रद्धालु दर्शन  कर चुके है. इस बार 1 जुलाई से शुरु हुई अमरनाथ यात्रा  15 अगस्त तक चलेगी.  उसी के साथ पूरी  सुरक्षा के साथ  नौवां जत्था  मंगलवार को रवाना किया गया . 9वें जत्थे में करीब  5964 श्रद्धालु, जिनमें 1043 महिलाएं, 3565 पुरुष, 23 बच्चे और 333 साधू शामिल है. साथ ही  254 वाहनों का जत्था सुबह करीब चार बजे भगवती नगर से बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना हुआ. अमरनाथ यात्रा के दौरान सरकार ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है, जिसके दौरान श्रद्धालुओं  को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो. इसके साथ अमरनाथ यात्रा के दौरान 40 हजार सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है।