“सुपर 30” के नए गीत, ‘क्वेश्चन मार्क’ को ऋतिक रोशन ने दी अपनी आवाज

ख़बरें अभी तक। इस वक़्त हर कोई साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म सुपर 30 की रिलीज का इंतजार कर रहा है जिसमें सिर्फ ऋतिक रोशन का प्रॉमिसिंग किरदार ही आकर्षण का केंद्र नहीं है बल्कि सुपरस्टार ने सुपर 30 से एक गीत, ‘क्वेश्चन मार्क’ को अपनी आवाज दी है, जिसने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है। ऋतिक रोशन ने बीते दिन अपने प्रशंसकों को सरप्राइज देते हुए अपने सोशल मीडिया पर इसकी एक झलक साझा की थी जिसमें हम सभी ने ऋतिक को अपनी आवाज में यह गाना गाते हुए सुना, जिसे प्रशंसकों ने काफ़ी पसंद भी किया है। गाने का संगीत अजय-अतुल ने दिया है, जिन्होंने गाने को कंपोज़ और प्रोड्यूस भी किया है।

गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित हैं, जिसे ऋतिक ने खूबसूरती से एक रैप पार्ट और कॉर्ड्स के साथ एक परफ़ेक्ट कॉम्बिनेशन में अपनी आवाज़ में पेश किया है। बीते दिन रिलीज किये गए गाने में, ऋतिक पहले रैप करते हुए नज़र आये जहां वह अपने छात्रों को वास्तविक जीवन और वास्तविक स्थानों के संदर्भ में गणित पढ़ा रहे हैं। इसके अलावा, अभिनेता अपने सुपर 30 छात्रों की कक्षा में अपने बिहारी हावभाव के साथ दमदार लुक में नज़र आ रहे है और ऋतिक गाने के साथ अपने छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे है। इस गाने को ऋतिक की आवाज़ और कॉर्ड्स में एक नए अंदाज़ में रिलीज़ करने के बाद फैन का उत्साह नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है।

ऋतिक न केवल ऑन स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन सुपर 30 छात्रों से लेकर आनंद कुमार के रियल छात्रों के साथ एक बॉन्ड साझा करते है, बल्कि अभिनेता ने समाज के बच्चों के भविष्य को आकार देने वाले शिक्षकों को भी उचित सम्मान दिया है। अभिनेता अपनी आगामी फिल्म में एक शिक्षक की भूमिका में नज़र आएंगे। ऋतिक रोशन अपनी आगामी फिल्म सुपर 30 में एक गणितज्ञ के किरदार में नज़र आएंगे, जो 30 छात्रों को आईआईटी-जेईई की प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करते है। फिल्म के ट्रेलर में ऋतिक के साथ मृणाल ठाकुर भी नज़र आ रही हैं, जिसे “वर्ष का सर्वश्रेष्ठ ट्रेलर” कहा जा रहा है। फिल्म ‘सुपर 30’ 12 जुलाई, 2018 को रिलीज होने वाली है और यह साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।