किसानों के मुद्द्दे को लेकर आंदोलन करेगी भारत ‘भूमि बचाओ संघर्ष समित’

ख़बरें अभी तक। एसवाईएल, एमएसपी, मेट्रो और जमीन अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर किसानों के आंदोलन की रूपरेखा लगभग तैयार हो गयी है।भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश दलाल इस पूरी रणनीति के पीछे काम कर रहे हैं।रमेश दलाल ने बहादुरगढ में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि किसानों की मांगों को लेकर जो आंदोलन शुरू किया जाएगा उसका नाम हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन रखा गया है।आंदोलन की शुरुआत कब और कंहा से होगी इसका फैसला जींद के किला जफरगढ़ में होने वाली हरियाणा स्वाभिमान पंचायत में किया जाएगा।

रमेश दलाल ने बहादुरगढ में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि किला जफरगढ़ में 28 जुलाई को हरियाणा स्वाभिमान पंचायत होगी जिसमें प्रदेश भर की खाप और किसान संगठन भाग लेंगे।उन्होंने बताया कि अगर सरकार ने उनकी मांग नही मानी तो पंचायत से ही आंदोलन की तारीख का एलान कर दिया जाएगा। दलाल ने बताया कि एनएच 152 डी के लिए किसानों के मुआवजे में बढोतरी करवाना, बहादुरगढ ब्लॉक कोआर जोन घोषित करना और प्रदेश की चार मेट्रो को आगे बढ़ाने की मांग के साथ दाबोदा खुर्द में केएमपी पर एंट्री खोलना मुख्य मांग है।उन्होंने कहा कि अब किसान सरकार के बहकावे में नही आएंगे और मांग नही मानी तो आंदोलन कर सरकार को मनाएंगे।