पानी की किल्लत से परेशान बहादुरगढ वासी, इनेलो ने किया प्रदर्शन

चुनावी मौसम में बहादुरगढ़ की सबसे बड़ी समस्या बिजली और पानी बन गई है। शहर में तीसरे चौथे दिन पानी की सप्लाई एक बार की जाती है। मजबूरी में लोगों को पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। इसी मुद्दे को लेकर अब इनेलो के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी भी मैदान में आ गए हैं। पूर्व विधायक नफे सिंह राठी ने आज बहादुरगढ़ में सैकड़ों इनेलो समर्थकों के साथ एक प्रदर्शन किया और शहर के लाल चौक पर इनेलो की महिला कार्यकर्ताओं ने मटके फोड़े। पूर्व विधायक नफे सिंह राठी का कहना है कि आज बीजेपी सरकार बहादुरगढ़ शहर के आम लोगों की प्यास बुझाने में पूरी तरह नाकामयाब साबित हो रही है। लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। नफे सिंह राठी ने बहादुरगढ़ के भाजपा विधायक नरेश कौशिक पर भी जमकर हमला किया उन्होंने कहा कि विधायक महज दिखावे के लिए लोगों की समस्या का समाधान करने की बात कहते हैं लेकिन ना तो नहीं निपानी है और ना ही जलघर के टैंकों में। राठी का कहना है कि सरकार का अधिकारियों पर भी कोई जोर नहीं चल रहा और यही काम है की रोजाना शहर की प्यास बुझाने वाली नहर 1 महीने में 20 बार टूट जाती है।

लेकिन अधिकारी उसे ठीक नहीं करवा रहे हैं उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द लोगों के घरों तक पीने का पानी उपलब्ध करवाने की मांग की है और साथ ही बिजली की समस्या के समाधान करने की ओर ध्यान आकर्षित करना की बात कही है। हम आपको बता देगी बहादुरगढ़ में पीने के पानी की किल्लत को लेकर इससे पहले जेजेपी और हरियाणा महिला कांग्रेस प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन हालात अब भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।