HR: इनसो छात्रों ने ट्यूशन फीस बढ़ाए जाने का किया विरोध

ख़बरें अभी तक। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के कॉलेजों में ट्यूशन फीस बढ़ाए जाने का विरोध करते हुए जींद में इनसो छात्र संगठनों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राजकीय कॉलेज गेट को बंद किया और सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार ने 70% फीस बढ़ोतरी का फैसला वापस नहीं लिया तो रोड जाम भी किए जाएंगे और पुरे प्रदेश के कॉलेज गेटों पर ताला लगाने का काम करेंगे। सरकार ने इस वर्ष ट्यूशन फीस में 70% बढ़ोतरी करके फीस 4700 से लेकर 7600 तक बढ़ा दिया। लेकिन बाद में केवल ढाई सौ रुपया छूट देकर छात्रों के साथ खिलवाड़ किया है।

इनसो के जिला चेयरमैन दीपक देशवाल और छात्र इकाई के नेता अंकित सिहाग ने बताया कि कई एडिड कॉलेजों में सरकारी कॉलेजों की बजाए अनेक कोर्सेज की फीस कम रखी गई है। जबकि सरकारी कॉलेजों में यह फीस ज्यादा रखी है छात्र संगठनों ने चेतावनी दी है कि सरकार अपना फैसला वापस ले नहीं तो पूरे प्रदेश में रोड जाम कर दिए जाएंगे और और पुरे प्रदेश के कॉलेज गेटों पर ताला लगाने का काम करेंगे।