हिमाचल में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट,प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

ख़बरें अभी तक: मौसम विभाग ने 8 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने ऑरेंज एलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने भी की एडवाजरी जारी कर दी है। हिमाचल प्रदेश में 9 जुलाई तक आसमान से आफत बरसने वाली है, मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

प्रदेश में 8 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसका मतलब है प्रदेश के मध्यपर्वतीय और मैदानी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों के लिए प्रशान की ओर से एडवाज़री भी जारी की गई है। जिसके अनुसार बारिश के समय घर से बाहर निकलने वाले लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। मौसम विभाग ने कहा है कि तेज बारिश के समय धुंध होने के कारण विजिविलटी भी कम हो जाती है। लोगों को नदी नालों से भी दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है।