कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच अमेरिका से लौटे CM एचडी कुमारस्वामी, विधायकों के साथ करेंगे बैठक

ख़बरें अभी तक : कर्नाटक में सियासी संकट गहराता जा रहा है। कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन सरकार का संकट जारी है। 13 विधायकों के इस्तीफे देने के बाद अब उन्हें मनाया जा रहा है। कांग्रेस-जेडी-एस के एक प्रवक्ता ने बताया, दोनों दलों के वरिष्ठ नेता बागियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए बातचीत में जुटे हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे अपना इस्तीफा वापस लें। लेकिन वो विधायकों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि कई विधायक शनिवार की शाम को ही मुंबई जा चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक सीएम एच.डी.कुमारस्वामी अमेरिका से वापस लौट आए हैं। बताया जा रहा है कि आज शाम सीएम विधायकों के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि इस्तीफे देने वालों में से कांग्रेस के 9 और जेडीएस के तीन विधायकों ने इस्तीफा दिया है। बता दें कि 11 विधायकों के इस्तीफे की पुष्टि  हो चुकी है। बल्कि दो विधायकों ने पद छोड़ने की चिट्ठी दी है। इस सियासी घमासान में कांग्रेस ने बीजेपी पर सरकार को गिराने के आरोप लगाए है।