उत्तराखंड : अब राशनकार्ड धारकों को मिलेगा बायोमीट्रिक सिस्टम का लाभ

ख़बरें अभी तक।  उत्तराखंड सरकार ने अब राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ता राशन लेने के लिए अब उपभोक्ताओं को कार्ड साथ में नहीं ले जाना पड़ेगा। उपभोक्ता बायोमीट्रिक सिस्टम से अंगूठे का निशान लगाकर राशन प्राप्त कर सकेंगे।

केंद्र सरकार ने 30 जून तक उत्तराखंड को शत प्रतिशत राशन कार्डों का डाटा ऑनलाइन फीड करने का समय दिया था। जिसमें अब तक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 96 प्रतिशत राशन कार्डों का डाटा फीड कर दिया है।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव सुशील कुमार का कहना है कि केंद्र सरकार सस्ता राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए राशन कार्डों का डाटा ऑनलाइन करने जा रही है। इससे उपभोक्ता राशन कार्ड पर प्रदेश के किसी भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन ले सकते हैं।