सिरमौर : समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ0 राजीव सैजल ने की जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता, 80 मामलों का मौके पर निपटारा

ख़बरें अभी तक। सिरमौर जिला के रेणुका निर्वाचन क्षेत्र के विकास खण्ड संगड़ाह के गांव बोगधार में रविवार को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ0 राजीव सैजल ने की। जनमंच कार्यक्रम के लिए विभिन्न विभागों से संबधित कुल 199 मामले प्राप्त हुए थे, जिनमें से 80 मामलों का निपटारा मौके पर किया गया जबकि शेष 119 मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए संबधित विभाग को भेजे गए।

इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि जनमंच प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया जाता है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच में लोगों द्वारा उठाए गए मुददों को गंभीरता से लें और जिन विभागों को मामले प्रेषित किए गए हैं, उनका 15 दिन के भीतर समाधान करना सुनिश्चित करें ।