बुरहान की बरसी पर घाटी में हाई अलर्ट, आज के दिन मारा गया था बुरहान वानी

ख़बरें अभी तक ।  हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर अलगावादियों ने कश्मीर को बंद रखने का फैंसला लिया है. बताया जा रहा है कि इस दिन आतंकवादी कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हमला करने की फिराक में है. इसके चलते कश्मीर में सेना ने हाई अर्लट कर दिया है. हमले की आशंका को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं। एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आतंकी अपने नापाक मंसूबे को पूरा करने के लिए IED और स्नाइपर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. बतातें चले कि 8 जुलाई 2016 को सुरक्षाबलों ने एक लंबी मुठभेड़ के बाद हिजबुल मुजाहिदीन के स्थानीय कमांडर बुरहान वानी को अंतनाग में मार गिराया था. बुरहान की मौत के बाद कश्मीर में हालत बेहद खराब हो गए थे.