उत्तराखण्ड में पारम्परिक तरीके से मनाये जाने वाले क्षेत्रीय पर्व हरेला की आज से शुरूआत

ख़बरें अभी तक: उत्तराखण्ड को देश में सबसे ज्यादा लोक पर्वो वाला राज्य भी कहा जाता है. इन्हीं में से एक है हरेला. उत्तराखण्ड में पारम्परिक तरीके से मनाये जाने वाले क्षेत्रीय पर्व हरेला की आज से शुरूआत हो गई है. हरेला पर्व के मौके पर उत्तराखण्ड मंडी परिषद द्वारा आज स्थानीय लोगों को 25 सौ फलदार पौधों का वितरण किया गया. जिसका शुभारम्भ नैनीताल सांसद अजय भटट और मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने किया.

इस मौके पर सांसद अजय भटट का कहना है की पर्यावरण की सुरक्षा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है. पर्यावरण बचेगा तो मनुष्य का जीवन भी बचेगा इसलिए सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हर बूथ पर पांच पांच वृक्ष लगाने की बात कही है. वहीं मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट का कहना है की मंडी परिषद  द्वारा प्रदेश के अन्दर पहली बार किसानों की मांग पर उनके पंसद के फलदरा वृक्ष बांटे जा रहे हैं. जिससे सभी को उसका लाभ मिल सके साथ ही मंडी परिषद ने इस बार पूरे प्रदेश में 20 हजार फलदार वृक्ष बांटने का लक्ष्य रखा है.