किसान की जमीन पर हुआ कब्जा, प्रशासन से लगाई इंसाफ की गुहार

ख़बरें अभी तक। अमृतसर के गांव ख्याला के रहने वाले किसान मेजर सिंह की 41 बीघे जमीन पर सियासी दबाव के चलते भूमि माफिया ने कब्जा कर लिया। खेत में पुलिस को आता देख भू-माफिया खेत से भागे। किसान मेजर सिंह ने बताया कि उसने अपनी मेहनत की कमाई से 41 बीघे जमीन लोधी गुज्जर गांव में नकद रुपए देकर खरीदी थी, लेकिन सैदपुर गांव का सुबा सिंह उस जमीन पर कब्जा करके बैठा है और धान की फसल की बुवाई कर रहा है मेजर सिंह ने कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा है और कोर्ट ने उसे स्टे दे रखा है।

लेकिन सुबा सिंह फिर भी कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहा है किसान मेजर सिंह ने पंजाब कैबिनेट मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब कांग्रेस के मंत्री की शह पर हो रहा है और पुलिस भी इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही उन्होंने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। मौके पर पहुंचे पुलिस थाना एस एच ओ हरपाल सिंह ने कहा कि दोनों पार्टियों को दस्तावेज लेकर थाने में बुलाया जाएगा और दस्तावेजों की जांच की जाएगी और इसमें जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।