बीएसएनएल ने अमरनाथ यात्रियों के लिए लांच किया नया सिम

ख़बरें अभी तक । भारत संचार निगम लिमिटेड ने अमरनाथ यात्रा पर गए यात्रियों के लिए एक प्रीलोडेड ‘यात्रा’ सिम कनेक्शन लॉन्च किया है. अमरनाथ यात्रियों को ‘यात्रा’ सिम कार्ड में वॉइस और डेटा दोनों का फायदा मिलेगा. यात्रा सिम कनेक्शन में यात्रियों को 20 हजार सेकंड्स  का टॉक टाइम और 1.5GB डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 10 दिन होगी. इस सिम की कीमत 230 रुपये है, जिसमें STV और प्लान वाउचर की कॉस्ट शामिल है.BSNL इस प्रीलोडेड ‘यात्रा’ सिम को जम्मू-कश्मीर में कई टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर्स में उपलब्ध करा रहा है. यात्री 15 अगस्त तक बेनेफिट्स हासिल कर सकते हैं. बीएसएनएल का प्री-लोडेड यात्रा सिम कार्ड लेने के लिए यात्रियों को अपने फोटोग्राफ के साथ एड्रेस प्रूफ और आइडेंटिटी प्रूफ (पहचान का प्रमाण) के वैध डॉक्यूमेंट्स देने होंगे.