श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज पुण्यतिथि, जानिए कौन थे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ?

खबरें अभी तक। 6 जुलाई 1901 को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ था. आज यानी 6 जुलाई को श्यामी प्रसाद की पुण्य तिथि है. इस अवसर पर तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता  में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर कहा ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नमन’.

कौन हैं श्यामा प्रसाद मुखर्जी ?

श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक भारतीय राजनीतिज्ञ बैरिस्टर और शिक्षाविद थे. इन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के मंत्रीमंडल में उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया. श्यामा प्रसाद मुखर्जी धर्म के आधार पर विभाजन के कट्टर विरोधी थे. उनका मानना था कि हममें कोई अन्तर नहीं है. हम सब एक ही रक्त के हैं. एक ही भाषा, एक ही संस्कृति और एक ही हमारी विरासत है. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर को भारत का पूर्ण अंग बनाना चाहा लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कई बार संसद में अपने भाषण पर जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात कही थी लेकिन उस उनके इन भाषणों को कोई असर नहीं हुआ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हमेशा एक देश एक ध्वज के पक्ष में बात करते थे.