हिमाचल में बरसात का कहर शुरू, चायल मार्ग पर भुस्खलन घरों में घुसा पानी

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में बरसात ने अपना कहर ढालना शुरू कर दिया है. बारिश के चलते कई मार्ग बाधित हो गए है. सोलन के कंडाघाट-चायल मार्ग पर साधुपुल में भूस्खलन के चलते सड़क पर बड़ी मात्रा में मलबा आ गया. मार्ग बंद होने के कारण यातायात काफी समय के लिए बाधित रहा. बताया जा रहा है कि बारिश के चलते मार्ग पर ज्यादा मलबा आने से मार्ग बंद हो गया था. लोक निर्माण के कर्मचारियों ने मलबे का सड़क से हटाया जिसके बाद मार्ग को बहाल किया गया. इस दौरान चायल जाने वाले पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश के बाद साधुपुल में भूस्खलन हुआ। मूसलाधार बारिश से मलबा कई घरों और होटलों में घुस गया. कई वाहन भी मलबे में दब गए. मौसम विभाग की माने तो 11 जुलाई तक प्रदेश में मौसम अपना कड़ा रूख दिखाने वाला है.