हिमाचल की मंडियों में पहुंचने लगा सेब, जानिए क्या रहे दाम

ख़बरें अभी तक । हिमाचल की मंडियों में सेब ने दस्तक दे दी है. सेब सीजन शुरू होने के बाद मंडियों में हलचल बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि मंडी में अर्ली वेरायटी का सेब पहुंच गया है. बुधवार को चुराग मंडी में टाइडमैन सेब 1100 रुपये प्रति पेटी तक बिका। एक पेटी 22 से 24 किलो की है. प्रदेश में जुलाई महीनें से सेब सीजन शुरू हो जाता है. इस बार सेब की अच्छी फसल होने के आसार है. मंडी जिला में सबसे अधिक सेब उत्पादन करने वाले करसोग क्षेत्र में इस बार 11, 73,250 पेटियां रहने का अनुमान है, वहीं इस बार सेब के दाम भी अच्छे रहने की उम्मीद है. पिछले साल भी प्रदेश के बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिले थे, प्रदेश में शिमला, मंडी, कल्लू, सिरमौर व किन्नौर में सेब की फसल होती है.