फरीदाबाद: प्रदर्शन के दौरान आशावर्कर सड़क पर हुई बेहोश

ख़बरें अभी तक : पिछले 2 दिनों से लंबित पड़ी हुई मांगों को लेकर सिविल अस्पताल फरीदाबाद में धरने पर बैठी सैंकड़ों आशा वर्करों ने आज सड़कों पर उतर रैली निकालते हुए सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये और जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान गर्मी के चलते एक आशावर्कर सडक पर ही बेहोश हो गई जिसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।

बता दें कि न्यूनतम वेतन 18 हजार और सरकारी कर्मचारी का दर्जा पाने जैसी मांगो को लेकर आशावर्कर प्रदर्शन कर रही है। धरने को 2 दिन बीत जाने के बाद भी अधिकारियों द्वारा बातचीत न करने पर आशावर्कर गुस्से में हैं, जिन्होंने कहा कि मोदी अपने मन की बात तो करते हैं लेकिन आशावर्कर के मन की बात नहीं सुनते।