बारिश के बाद कोसी बैराज का पानी हुआ दूषित

खबरें अभी तक अल्मोड़ा के कोसी बैराज के पानी से एक लाख से ज्यादा लोग अपनी प्यास बुझाते हैं. लेकिन बारिश के बाद  सड़े गले जानवरों के शव समेत कई दूषित वस्तुऐं बहकर इसमें आ रही हैं. जिससे यहां का दूषित और मटमैला पानी लोगों के घरो तक पहुंच रहा है. जिससे यहां संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ गया. जिसको लेकर अल्मोड़ा के लोगों में भारी आक्रोश है.

इसी को देखते हुए अल्मोड़ा के विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने जल संस्थान और जल निगम के कर्मचारियों के साथ मौके का मुआवना किया. और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द पानी को स्वच्छ करने के निर्देश दिए हैं.