सरेआम रिश्वत लेते पकड़ा गया रोजवेज का क्लर्क, विजिलेंस की टीम ने पकड़ा

भष्टाचार के मामले में सरकार जीरो टोलरेंस के भले कितने ही ढोल पीट ले मगर, भ्रष्टाचारियों के मुंह पर लगा रिश्वत का स्वाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला फतेहाबाद का है जहां रोडवेज विभाग में तैनात एक क्लर्क को घूसखोरी के आरोप में विजिलेंस द्वारा दबोच लिया गया.

आरोप है कि क्लर्क सुंदरलाल ने रोडवेज डिपो में तैनात एक चालक शेर सिंह से रिश्वत मांगी जो कि गुडग़ांव में तैनात है और इन दिनों फतेहाबाद में डेपुटेशन पर आया हुआ था. बता दें कि चालक को वापस गुरुग़ांवा जाना था, चालक के निवेदन पर उसे वापस न भेजने के एवज में क्लर्क ने उससे 5 हजार की रिश्वत मांगी थी.

शेर सिंह ने बताया कि क्लर्क  द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर उसने क्लर्क से कुछ कम करने को कहा तो डील चार हजार रुपए में फाइनल हुई. जिसके बाद चालक शेर सिंह ने मामले की सूचना विजिलेंस को दे दी. विजिलेंस की टीम इंस्पेक्टर गुंरमीत के नेतृत्व फतेहाबाद पहुंची और उपायुक्त से अनुमति के बाद रेड की कार्रवाई शुरु कर दी.