बसों की कमी की समस्या के चलते सड़कों पर उतरी माकपा

खबरें अभी तक। प्रशासन की सख्ती और बसों की कमी को लेकर हिमाचल प्रदेश में रोज प्रदर्शन किए जा रहे हैं.  इसी कड़ी में कुल्लू में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सड़क पर उतर आई है, और विरोध प्रदर्शन किया. माकपा के कार्यकर्ताओं की ओर से सरवरी से जिला उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली गई और प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई. वहीं, डीसी कुल्लू के माध्यम से भी प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भेजा गया, जिसमें उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की.

इस मौके पर माकपा के राज्य महा सचिव होतम सोंखला ने कहा कि प्रदेश सरकार बसों की सही व्यवस्था करने में नाकाम साबित हुई है. बंजार में हुए बस हादसे के बाद सरकार ने बसों के उचित प्रबंध किए बिना ही बसों में हो रही ओवरलोडिंग मामले पर सख्ती के आदेश दे दिए.