23 लाख राशनकार्ड धारकों को उत्तराखंड सरकार की बड़ी सौगात, अब सस्ती दरों पर मिलेगी दालें

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड के 23 लाख राशन कार्डधारकों के लिए सरकार बड़ी सौगत लेकर आई है। जल्द ही सरकारी उचित मूल्य की दुकानों पर सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध होगा। इसमें प्रत्येक राशन कार्ड पर प्रति माह दो किलो दालें कम दरों पर दी जाएगी। अभी तक राज्य खाद्य योजना के तहत राशन कार्डधारकों को ढाई किलो चावल और पांच किलो गेहूं ही मिलता है। लेकिन अब चना, तूअर और मसूर की दालें 15 रुपये प्रति किलो सब्सिडी पर मिलेंगी। इसके साथ ही मिड डे मील और एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) में भी सस्ती दरों पर दालों की आपूर्ति की जाएगी।

राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत केंद्र सरकार के सहयोग से उपभोक्ताओं को सब्सिडी दरों पर दालें उपलब्ध कराई जाएंगी। इस विषय पर बात करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कहा कि केंद्र की मूल्य समर्थन योजना के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिन उपभोक्ताओं को सस्ता राशन मिलता है, उन्हें उचित मूल्य की दुकानों पर सब्सिडी पर दालें मिलेंगी।