कालका-शिमला एनएच पर निजी बस पर गिरे पत्थर, 30 यात्री बाल-बाल बचे

ख़बरें अभी तक । बरसात का मौसम आते ही कालका-शिमला सड़क मार्ग पर हादसों की संख्या बड़ जाती है. परवाणू से शिमला तक बन रहे फोरलेन के चलते यहां पर जगह-जगह पर मलबा गिरता रहता है. वीरवार को भी परवाणू के समीप ऐसा ही हादसा हुआ है. परवाणू से सोलन के बीच काटे गए पहाड़ से अचानक मलबा गिरने की वजह से एक यात्री घायल हो गया. यात्री बस में चालक के साथ बोनट पर बैठा हुआ था. इसी बीच तंबू मोड़ के समीप अचानक मलबा गिरना शुरू हो गया और एक बड़ा पत्थर बस के आगे के शीशे को तोड़ता हुआ बोनट पर आ गिरा. इस हादसे के दौरान एनएच पर भारी जाम लगा रहा. पुलिस की सहायता से मार्ग को खुलवाया गया. बरसात के मौसम में अब इस मार्ग पर लोगों को बड़ी सावधानी से चलना होगा. बतातें चले कि पिछले साल भी इस मार्ग पर कई बड़े हादसे हो चुके है.