गुहला के सरकारी अस्पताल में आशा वर्करों का विरोद्ध प्रदर्शन, विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की दी धमकी

ख़बरें अभी तक। आशा वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर आज गुहला के सरकारी अस्पताल में सरकार के खिलाफ विरोद्ध प्रदर्शन किया।  आशा वर्करों का सरकार पर आरोप है कि सरकार ने उनकी जिन मांगो पर सहमति जताई थी , वो पूरी नहीं की गई । वर्करों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले उनकी सभी मांगें मान ली गई थी लेकिन चुनाव जीतने के बाद सरकार उन मांगों को लागू करने में आनाकानी कर रही है। उन्होने बीजेपी सरकार पर जात-पात के नाम पर लोगों को बांटने का आरोप भी लगाया।

आशा वर्करों ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई, तो वो अपना विरोद्ध प्रदर्शन जारी रखेगे और साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का बहिष्कार करेंगे।