जलरक्षकों को हिमाचल कैबिनेट का तोहफा, मिलेगी ये सुविधा

ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में जलरक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. पिछले कल हुई कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों में कार्यरत हजारों अस्थायी जलरक्षकों को नियमित करने का कैबिनेट ने नया रास्ता निकाल दिया है.कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि सरकार जलरक्षकों को अनुबंध आधार पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनाएगी. इस फैसले के बाद जलरक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी. इसके लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार उनकी पात्रता की भी शर्त रखी है. इनके लिए आईपीएच में चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न 1026 पदों को खाली किया जाएगा. वर्तमान में पंचायतों में कुल 6500 जलरक्षक तैनात हैं और पिछले 12 साल से अपनी सेवाएं दे रहे हैं.