हिमाचल में परिवहन विभाग का नया आदेश, निजी बसों मे मशीनों से काटे टिकट

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. सरकार ने निजी बस आप्रेटरों के लिए नए फरमान जारी किए है. परिवहन विभाग ने निजी बसों को आदेश दिए है कि बस में वह मशीनों से ही टिकट काटने होगें . मशीन से टिकट काटने पर बसों में बैठी सवारियों का पता लग जाएगा. ओवरलोडिंग व ज्यादा पैसे वसुलने की शिकायतों के बाद विभाग ने इन आदेशों को लागू करने का फैसला लिया है. अधिकारियों का मानना है कि चेकिंग न होने पर वह वाहन में क्षमता से कई ज्यादा सवारियों को ढोकर अपनी और सवारियों की जिंदगी को खतरे में डालते हैं। ऐसे में अब निजी सवारी वाहनों में भी टिकट मशीन से देने की व्यवस्था की जाएगी। इससे न सिर्फ टिकट देना जरूरी होगा बल्कि सामान्य चेकिंग से इतर टिकट मशीन की चेकिंग कर भी ओवरलोडिंग पर दोहरी निगरानी रखी जा सकेगी.