सड़क सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने प्रदेश सरकार से रिर्पोट मांगी, सरकारी अमले में हड़कंप

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में हो रहे सड़क हादसों को लेकर सुप्रीम कार्ट ने भी अपना रूख कड़ा कर दिया है. लगातार प्रदेश में हो रहे सड़क हादसों के लिए सड़क सुरक्षा कमेटी ने प्रदेश सरकार से रिर्पोट मांगी है. सेवानिवृत्त न्यायाधीश केएस राधाकृष्णन की अगुवाई वाली इस कमेटी ने कुल्लू के बंजार में हुए सड़क हादसे पर पंद्रह दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है. कुल्लू बस हादसे के बाद परिवहन मंत्री ने प्रदेश में कई नियमों को लागू करने के आदेश तो दिए लेकिन एक सप्ताह के अंदर ही शिमला में हुए सड़क हादसें में सरकार की एक बार फिर पोल खुल गई. इस संर्दभ में अब सड़क सुरक्षा कमेटी ने सरकार से रिर्पोट तलब की है. रिपोर्ट में हादसे के बाद की गई कार्रवाई और भविष्य में हादसे न होने देने के लिए उठाए जाने वाले कदमों का ब्योरा मांगा है. कमेटी का पत्र मिलते ही सरकारी अमले में हड़कंप मच गया है.
कुल्लू के बंजार में हुए बस हादसे में 42 सीटर निजी बस खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 46 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 घायल हो गए थे. प्रदेश में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा पा रही है .