चरखी दादरी: फीस बढ़ने के विरोध में विद्यार्थियों ने कालेज का गेट बंद कर किया प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक: कालेजों में फीस बढ़ाने के विरोध में कई छात्र संगठनों के विद्यार्थियों ने जनता कॉलेज का गेट बंद कर प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द से जल्द फीस को कम किए जाने की मांग की। राज्य भर के सभी कालेजों में कई संकायों में फीस बढ़ा दी गई है। ऐसे में विद्यार्थियों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके विरोध में एबीवीपी व इनसो के विद्यार्थियों ने जनता कालेज के गेट को बंद कर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस मौके पर विद्यार्थी सुनील, पवन कुमार, राजेश, गजेंद्र सिंह, नरेंद्र, दिनेश व कपील ने बताया कि कई संकायों की तो 70 फीसदी फीस की बढ़ोतरी कर दी है। इसके लिए पहले भी अधिकारियों को कालेज प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके है। लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रदर्शन के बाद विद्यार्थियों कालेज प्राचार्य यशवीर सिंह को वीसी के नाम ज्ञापन भी सौंपा। वहीं विद्यार्थियों ने बताया कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो सभी छात्र संघ एकत्र होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से सरकार की होगी। उधर कालेज प्राचार्य यशवीर सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की फीस बढौतरी को लेकर जो समस्याएं हैं वे यूनिर्वसिटी स्तर की हैं।