पुरानी दिल्ली में मंदिर तोड़ने पर हुआ विवाद, बजरंग दल ने जताया रोष

ख़बरें अभी तक: पुरानी दिल्ली में मंदिर तोड़ने पर विवाद शुरु हो गया है। हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने इस घटना पर रोष जताया है। बजरंग दल के हिसार विभाग के मुखिया ने कहा कि देश में मंदिर और हिंदूओं की सुरक्षा कड़ी की जाए। पुरानी दिल्ली में मंदिर तोड़ने वाले दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं की ओर से देश के गृहमंत्री अमित शाह के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए बजरंग दल के हिसार जोन के विभाग मुखिया विकास कुमार ने बताया कि दिल्ली में दूसरे समुदाय के लोगों ने मंदिर तोड़कर हिंदू धर्म के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई है। ये बजरंग दल और विश्व हिंदु परिषद किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर इस तरह की घटनाएं दोबारा हुई तो विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल सड़कों पर उतरेगी।