हिमाचल : स्कैब को लेकर एक्शन में सरकार, बीमारी का समुचित होगा निदान

ख़बरें अभी तक। हिमाचल सरकार अब सेब की फसल को स्कैब से बचाने के लिए एक्शन प्लान की तैयारी में है। बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने दावा किया है कि विभाग रोग को लेकर काफी सतर्क है।प्रदेश के कुछ सेब बाहुल्य इलाकों में स्कैब की शिकायत सामने आई है।सरकार ने उद्यान विभाग और नौणी विश्व विद्यालय के विशेषज्ञ को मौके पर भेज दिया है। मंडी के जंजैहली, गढ़ागुशैणी, शिमला जिला के ननखड़ी, रोहड़ू, जुब्बल, कोटखाई के कुछ इलाकों में सेब के बागीचों में स्कैब रोग पाया गया था।वहां पर स्थिति अब ठीक है। बागवानी मंत्री ने बागवानों से अपील की है कि वे सरकार से ही दवाइयां लें।

स्कैब के कारण अक्सर सेब की फसल खराब हो जाती है, जिसके कारण सेब बागबानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। अब हिमाचल सरकार स्कैब की बिमारी के पूरी तरह से निदान का दावा कर रही है।