हरियाणा: सफाई कर्मचारिओं का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक:  हांसी में एक बार फिर नगर परिषद् सफाई कर्मचारिओं ने अपने वेतन की मांग को लेकर ने नगर परिषद् कार्यालय में प्रशासन  के खिलाफ धरना पर्दशन किया।  नगर परिषद् के कर्मचारिओ का कहना है उनका वेतन पिछले तीन महीनो से नहीं मिला है जिससे उनके बच्चों का स्कूलों में दाखिला भी नहीं दिलवापाये है। हर बार प्रशासन द्वारा उनके  वेतन को समय पर नहीं दिया जाता है। जिसके कारण उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ता है।

वहीं सफाई कर्मचारिओं के  प्रधान विकास चंदा ने बताया की सफाई कर्मचारिओं का जब तक सरकार वेतन नहीं देगी तब तक कर्मचारिओं का धरना जारी रहेगा और शहर में फैली गंदगी की जिम्मेवारी नगर परिषद् प्रशासन की होगी। अब देखना ये है की क्या प्रशासन इनकी मांग पूरी करता है या लोगों को सफाई की समस्या से ऐसे ही झुझना पड़ेगा। वहीं इस बारे में जब नगर परिषद् चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद सैनी से बात की तो उन्होंने कर्मचारिओं को वेतन ना देने का कारण नगर परिषद् में फण्ड ना होना बताया और उन्होंने कहा इसकी सुचना उच्च अधिकारिओं को दे दी है । फण्ड आते ही कर्मचारिओं को वेतन दे दिया जायेगा ।