देहरादून में कांवड़ मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग बैठक

ख़बरें अभी तक:  राजधानी देहरादून में कांवड़ मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने अन्तर्राजिय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। ये बैठक उत्तराखंड के डीजीपी अनिल रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई जिसमें हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, आईबी, आरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी के अधिकारी मौजूद रहे। कांवड़ मेले को लेकर 5 प्रदेशों की पुलिस के साथ आईबी, आरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के अधिकारी उत्तराखंड के डी जी पी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सम्मिलित हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कावड़ मेले को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए आपस मे समन्वय स्थापित करना था।

डी जी पी ने इस मौके पर बताया कि आगामी कांवड़ मेले में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की बेहतरी के साथ साथ  किसी तरह का हुड़दंग रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है, साथ ही उन्होंने बताया कि मेले के दौरान हॉकी स्टिक और बेस बॉल बैट जैसी कोई भी ऐसी चीज जिससे किसी को किसी प्रकार का खतरा हो सकता है उसे पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। वहीं आईजी सहारनपुर जोन शरद सचान ने बताया कि यूपी पुलिस कांवड़ यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार है और मेले के दौरान किसी ने भी हुड़दंग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी ।