15 जुलाई से शुरू हो जाएगी श्रीखंड यात्रा, प्रशासन ने की बैठक

ख़बरें अभी तक । 35 किलोमीटर की कठिन श्रीखंड यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस बार भोले बाबा के दर्शन के लिए यात्री 15 से 25 जुलाई तक श्रीखंड की यात्रा कर पाएगें.इस कठिनतम यात्रा की तैयारियों को लेकर सोमवार को श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की बैठक पंचायत समिति सभागार निरमंड में अध्यक्ष एवं डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेत सिंह ने की . बैठक में निर्णय लिया गया कि यात्रा में 15 से 25 जुलाई तक जत्थे रवाना किए जाएंगे. 31 जुलाई तक सभी के लौटने के बाद प्रशासन अपना इंतजाम समेट लेगा। यात्रा के दौरान हर यात्री को सिंहगाड़ में स्थापित किए जाने वाले बेस कैंप में मेडिकल चेकअप के बाद पंजीकरण होगा. हर यात्री को 150 रुपये पंजीकरण फीस देनी होगी. पंजीकरण यात्रा से पहले 10 से 14 जुलाई तक निरमंड के तहसीलदार कार्यालय में भी किया जाएगा.