हरियाणा में नहीं रहेगी डॉक्टरों की कमी, सीएम मनोहर ने किया ये ऐलान

हरियाणा में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेजों में 300 सीटें बढ़ाई जाएंगी। इससे लोगों को समय पर इलाज मिलेगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में स्थित रेड बिशप में सोमवार को पहली बार हरियाणा में मनाए गए राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने अगले वर्ष से एमबीबीएस की सीटें 1710 से बढ़ाकर दो हजार करने की भी घोषणा की, जबकि 2014 में राज्य में एमबीबीएस की केवल 700 सीटें थी। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी मांग व आपूर्ति के अनुसार की जाएगी। एलोपैथी व आयुष चिकित्सा पद्धतियों में बेहतर समन्वय की जरूरत है ताकि आवश्यकता अनुसार मरीजों को तुरंत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।