अब नरोगी भुंतर सड़क पर स्कूली बच्चों ने किया चक्का जाम

खबरें अभी तक। कुल्लू में बसों में बच्चों को न बिठाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार शाम को जहां कॉलेज के छात्रों ने तीन घंटे तक एनएच जाम कर दिया था। वहीं मंगलवार सुबह तेरहन-नरोगी सड़क पर जब स्कूल जाने वाले बच्चों को एचआरटीसी की बस में नहीं बिठाया गया तो उन्‍होंने सड़क के बीचोंबीच बैठकर धरना शुरू कर दिया है। बच्चों ने सड़क में ही बैठकर अन्य बस लगाने की मांग रखी। बच्चे नारेबाजी करने लग गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों के हालात यह हैं कि शिल्ली हार पंचायत के न्योगी, त्रैहन, डैशणी, मास और बरशोगी गांव के लोगों को एक बस न्योगी भुंतर और कुल्लू आती है। लेकिन बस में मंगलवार को बच्चों को नहीं बिठाया गया। इसके विरोध में बच्चों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। इसके बार आरएम कुल्लू ने फोन के माध्यम से उनसे बात की और नई बस लगाने का आश्वासन दिया। इसके बाद बच्चों ने करीब एक घंटे बाद सड़क से उठे।