Huawei MediaPad T5 अब भारत में हुआ लॉन्च, इतनी है शुरूआती कीमत

खबरें अभी तक। Huawei MediaPad T5 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर चुके है। इसमें 10.1 इंच का डिस्प्ले, ऑक्टा-कर प्रोसेसर, ड्यूल स्पीकर्स के साथ पेश किया जा रहा है।  ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार कंपनी टैबलेट सेगमेंट में भारत में केवल MediaPad T5 टैबलेट ही उपलब्ध करा रही है। इसकी कीमत 14,990 रुपये से शुरूहो रही है।

आपको बता देंक कि Huawei MediaPad T5 की कीमत, उपलब्धता और ऑफर्स इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है। साथ ही इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये तय की गई है। कंपनी की मानें तो इस टैबलेट की सेल 10 जुलाई से शुरू की जाएगी। इसे ई-कॉमर्स कंपनी Amazon India से आप अपना बना सकेंगे।  यह आपको  ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर की बताए तो Huawei इसके साथ एक फ्लिप कवर और Huawei Earphone AM 12 जिनकी कीमत 2,998 रुपये है, फ्री दिए जाएंगे।

 यह एंड्रॉइड 8.0 पर कार्यरत है। इस पर EMUI 8.0 की स्कीन दी है। इसमें 10.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920×1200 तक है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। यह टैबलेट ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरीन 659 प्रोसेसर और 2/3 जीबी रैम से लैस है। साथ ही 16/32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी जा रही है। टैबलेट को पावर देने के लिए 5100 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।

कैमरा  की बात करें तो फोन में 5 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा दिया जा रहा है जिसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11ac, 4G LTE सपोर्ट, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।