हिमाचल समेत कई जगहों पर कड़ाके की ठंड

खबरें अभी तक। हिमाचल में कड़ाके की ठंड का केहर पड़ा हुआ है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, शिमला सहित प्रदेश के आठ शहरों का तापमान जीरो डिग्री से नीचे चला गया है।

हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ने से पेयजल की सप्लाई भी बाधित हुई है क्योंकि ठंड बड़ने से पाइपों में पानी जम गया है। शिमला के जाखू, यूएस क्लब, लक्कड़ बाजार, कैथू और आईजीएमसी इलाकों में पानी के पाइप जमने के कारण लोगों को पीने के पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

पिछ्ले एक हफ्ते से हिमाचल के शहरों का तापमान लगातार गिर रहा है. राज्य के कई शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। उधर लाहौल-स्पीति के मुख्यालय के लांग का न्यूनतम तापमान शून्य से 12 डिग्री नीचे तक लुढ़क गया है।  मनाली, कल्पा, सुंदरनगर, भुंतर, चंबा डलहौजी, सोलन और शिमला में भी न्यूनतम पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. शीतलहर और पारा गिरने से बहुत ज्यादा ठंड पड़ रही है जिसकी वजह से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक राज्य का मौसम साफ बना रहेगा जिससे न्यूनतम तापमान में और ज्यादा गिरावट आने और ठिठुरन बढ़ने की संभावना है.