हमीरपुर: सुजानपुर में बना चिल्ड्रन पार्क बना शोपीस, जगह-जगह लगे गंदगी और कूड़े के ढेर

ख़बरें अभी तक। सुजानपुर टीरा में बना चिल्ड्रन पार्क मात्र शोपीस बनकर ही रह गया है, नगर परिषद द्वारा जगह-जगह सफाई के अभियान लगाकर मीडिया में तो बाबाई लुट रहा लेकिन अपने ही आंगन में पड़ा कचरा नगर परिषद को नहीं दिख रहा है, जिससे साफ हो रहा है कि नगर परिषद के अधिकारी नगर परिषद द्वारा बनाए गए पार्क की सुध नहीं ले रहे हैं जिससे बरसात के दिनों में पार्क के अंदर घास उगने शुरू हो गई है और गंदगी का आलम भी बना हुआ है जिससे बरसात के दिनों में जीव जंतु का डर भी बच्चों में सताने शुरू हो गया है जिससे बच्चों ने पार्क का रुख करना बंद कर दिया है।

पार्क में लगे झूले भी टूटे हुए हैं जिससे साफ हो रहा है कि नगर परिषद द्वारा लोगों से कर तो लिया जा रहा है लेकिन मनोरंजन के लिए बनाए गए पार्क की हालत दिन-प्रतिदिन दयनीय हो रही है ज्ञात रहे कि इस पार्क का निर्माण दिवंगत नेता ब पीडब्ल्यूडी के भूतपूर्व नेता जगदेव ने करवाया था इस पार्क का लोकार्पण वर्ष 1991 में करवाया गया था जिसमें जगह-जगह पेड़ पौधे लगाए गए थे और पार्क के फव्वारे का भी निर्माण करवाया गया था लेकिन नगर परिषद की लापरवाही के चलते फव्वारे के अंदर जंगली घास उगना शुरू हो गई है और फव्वारा खराब हो चुका है।

आवारा पशुओं के झुंड नजर आना शुरू हो गए हैं जिससे साबित हो रहा है कि वर्तमान सरकार पार्क की तरफ ध्यान नहीं दे रही है जिससे पार्क में लोगों का मुD दिन-प्रतिदिन KHRAAB हो रहा है गर्मियों की छुट्टियों के कारण बच्चों का खेलने के लिए पार्क में जाने का मन करता है, लेकिन पार्क में उगी घास और टूटे हुए झूले देखकर उनके चेहरे की हंसी गायब होती नजर आ रही है स्थानीय नेता लोगों को पार की दुर्दशा के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है जिससे साबित हो रहा है कि नगर परिषद के कर्मचारी इस बारे में नगर परिषद के अतिरिक्त कार्य भार तहसीलदार अशोक पठानी से बात की तो उन्होंने बताया कि शीघ्र ही नगर परिषद द्वारा पाक की लगी घास उखाड़ दी जाएगी और आने वाले दिनों में नए झूले भी लगाए जाएंगे।