भीषण गर्मी का कहर, हरियाणा में एक सप्ताह बढ़ीं स्कूलों की छुट्टियां

ख़बरें अभी तक: हरियाणा में इन दिनों गर्मी का प्रकोप बड़ गया है। गर्मी इतनी बड़ गई है की लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। हरियाणा सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। बता दें कि सभी स्कूलों में (सरकारी और प्राइवेट) में एक सप्ताह के लिए अब और छुट्टियां रहेंगी।

स्कूल अब आठ जुलाई को खुलेंगे। वहीं पंजाब और चंडीगढ़ में आज यानि 1 जुलाई से सरकारी और निजी स्कूल खुल गए हैं। गर्मी को लेकर चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी है। हालांकि कुछ निजी स्कूलों ने अपने स्तर पर गर्मियों की छुट्टियों को आठ जुलाई तक बढ़ा दिया है। वहीं, पंजाब में सरकार ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया है।