हरदोई में भी शुभारंभ हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान

खबरें अभी तक। प्रदेश की योगी सरकार के संचारी रोगों पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत हरदोई में भी इस अभियान का शुभारंभ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुख सागर ने फीता काटकर किया व सभी से एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाने तथा लोगों को जागरूक करने की अपील की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस०के० रावत ने अपने सभी अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से इस अभियान में तन मन से जुट जाने की अपील की व साथ ही हरदोई की जनता से अपील की कि इस रोग की रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाएं व अपने आसपास किसी प्रकार की गंदगी न होने दें क्योंकि यह रोग गंदगी से अधिक पनपते हैं, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान में माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत जनपद के सभी सरकारी विभागों से यथावत सहयोग लिया जा रहा है ताकि हर विभाग के कर्मचारी जनता को संचारी रोगों के फैलने से रोकने के लिए जागरूक कर सकें,, क्योंकि इस मौसम में संचारी रोगों में जैसे डायरिया, बुखार, चेचक के साथ ही अन्य तमाम तरह की बीमारियां फैलती हैं,, उनके लिए दवाओं से अधिक लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता अधिक होनी चाहिए ताकि यह रोग फैल ही न सकें।