यातायात एवं नपा की संयुक्त कार्यवाही, अस्पताल के सामने से हटवाया अस्थाई अतिक्रमण

खबरें अभी तक। जिला अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों को परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए आज नपा प्रशासन व यातायात विभाग ने अस्थाई अतिक्रमणों को हटा दिया गया। जिससे यातायात शुगम रूप से जारी रह सके। विगत कई वर्षों से जिला चिकित्सालय के बाहर दुकानदारों एवं हाथ ठेला वालों द्वारा अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसकी बजह से जिला चिकित्सालय में गंभीर तथा सामान्य रोगियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

साथ ही ऑटो, रिक्शा वालों का भी यहां पर जमावड़ा लगा रहता था। नगर पालिका सीएमओ के पटेरिया व यातायात प्रभारी रणवीर सिंह द्वारा अतिक्रमण कारियों को पूर्व में चेतावनी दे दी गई थी। साथ ही आज नगर पालिका द्वारा एलाउन्समेंट कराकर दुकानें हटाने की अपील की गई थी, लेकिन इसके बाबजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

जिसे आज नगर पालिका कर्मचारियों यातायात कर्मचारियों के साथ मदालखत दस्ते द्वारा बल पूर्वक हटा दिया गया। इस कार्यवाही में नपा के सीएमओ के.के पटेरिया, एचओ गोविन्द भार्गव, राजस्व अधिकारी पूरन कुशवाह, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह व पुलिस कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।