आम आदमी के लिए राहत की खबर, रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती

खबरें अभी तक। आम आदमी के लिए राहत की खबर है. रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की गई है. आज से ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा. जानकारी के मुताबिक LPG सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये 50 पैसे की कटौती का ऐलान किया गया है. दरअसल हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है. इस बार बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये 50 पैसे की कटौती की गई है. ये घटी हुई दरें 30 जून की आधी रात से लागू हो गई हैं. यानी ग्राहकों को आज से इसका फायदा मिलेगा.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक फिलहाल बिना सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत 737 रुपये 50 पैसे है, जो 1 जुलाई से घटकर 637 रुपये हो गई है. यानी ग्राहकों को सीधे 100 रुपये 50 पैसे की बचत हो गई है.