Asus 6Z पहली सेल आज 12 बजे से होगी शुरू

खबरें अभी तक। Asus 6Z  पावरफुल स्मार्टफोन  फ्लिप कैमरा के साथ पेश किया गया है। मोबाइल फोटोग्राफी के लिए यह एक नई तकनीक लेकर आया है। इस फोन की सेल  1 जुलाई आज यानि से Flipkart पर शुरू की जा रही है। आपको बता दें कि इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये  तय की गई है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये तय की गई है। साथ ही इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इसका 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था। फोन का 6।64GB वैरिएंट, सेल के लिए पहले में ही उपलब्ध है।

आप फोन को  Flipkart से Rs 6667 प्रति3 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर अपना बना सकते हैं। एक्सिस बैंक के बज क्रडिट कार्ड होल्डर्स को इस फोन पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत का ऑफर दिया जा रहा है। इतना ही नही बल्कि फोन पर Rs 17900 का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। यह डिटेल्स इसके 8GB रैम वैरिएंट की है। अगर आप पूरे एक्सचेंज का लाभ उठा लें, तो यह मॉडल Rs 22099 में आप अपना बना सकता है।

आपको बताते दें कि इसमें 6.4 इंच का फुल HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन भी दी गई है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92 फीसद है। यह फोन Zen UI 6 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर कार्यरत है। वहीं इसमें नॉच फीचर नहीं दिया गया है। जिसका अर्थ है आपको फुल व्यू डिस्प्ले का अनुभव मिलेगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 GPU एड किया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

कैमरा की बात करें तो इसमें फ्लिप कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है। यह फ्लिप होकर सेल्फी कैमरा भी बन जाता है। आपको बता दें कि इसमें फ्लिप मैकेनिज्म दिया गया है। इससे मोशन वीडियो भी शूट कर सकती हैं। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4.0 सपोर्टिव  है।