10 जुलाई तक चंडीगढ़ पहुंचेगा मानसून, अभी बारिश के आसार नहीं

ख़बरें अभी तक । चंडीगढ़ में 10 जुलाई तक मानसून अपनी दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में एक दो दिनों तक बारिश के कोई आसार नही है. इन दिनों चंडीगढ़ में गर्मी ने लोगों को परेशान किया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि अभी एक-दो दिन बारिश के आसार नहीं है। उसके बाद प्री-मॉनसूनी बारिश दस्तक दे सकती है। लेकिन मॉनसून के 10 जुलाई से पहले पहुंचने की संभावना है. इन दिनों बेशक लू नहीं चल रही है, लेकिन पहाड़ों पर हो रही बारिश और मैदानों में निकल रही तेज धूप के चलते हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से चुभती और चिलचिलाती गर्मी ने परेशान किया हुआ है.आसमान साफ रहेगा। रविवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा.