उत्तर प्रदेश : बिजली कटौती से जनता परेशान, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

ख़बरें अभी तक। उतर प्रदेश में सरकार के ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटें बिजली मुहैया करवाने के दावे खोखले नजर आ रहें हैं। प्रदेश में बिजली का संकट एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहर वासियों को भी बिजली न होने की समस्या से दो- चार होना पड़ रहा है। गांवों की दर्ज पर ही शहर वासी भी बिजली कटौती की समस्या झेल रहें हैं।

गौरतलब हो कि योगी का दावा था कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 और शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली की सुविधा लोगों को दी जाएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन महानगरों में लगभग तीन घंटे बिजली कटौती हो रही और ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती का समय तीन घंटे से ज़्यादा है। जिसके कारण आम जनता को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।