गाजियाबाद: राहुल गांधी के इस्तीफे पर बवाल, अनश्चिकालीन धरने पर बैठे कांग्रेसी

ख़बरें अभी तक। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की हुई करारी हार के बाद जहां एक तरफ राजनीति सियासत में हलचल मच गई थी वहीं अब राहुल गांधी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। हालांकि अभी पार्टी हाईकमान ने इस इस्तीफे को मंजूरी नही दी है। वहीं आज ग़ाज़ियाबाद में राहुल गांधी के इस्तीफे वापसी की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यलय पर अनश्चितकालीन धरना चल रहा है। जिसका आज दूसरा दिन है, जिसमे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद में राहुल गांधी के इतीफ़े का जमकर विरोध हो रहा है। पूर्व मंत्री सतीश शर्मा में कहा कि अगर राहुल गांधी इस्तीफा दे देते है तो बीजेपी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कॉंग्रेस मुक्त भारत का सपना साकार हो जाएगा और कॉंग्रेस पार्टी बिल्कुल खत्म हो जाएगी।