राहुल गांधी के बयान के बाद हिमाचल से सिर्फ एक इस्तीफा, कांग्रेस नेताओ से नहीं छुट रहा पद मोह

ख़बरें अभी तक । लोकसभा में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने अपना इस्तीफा दे दिया है. राहुल के बयान के बाद पूरे देश में कांग्रेस के बड़े नेता भी इस्तीफे देने लगे है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि हिमाचल में अभी तक केवल एक कांग्रेस नेता ने अपने पद से इस्तीफा दिया है . इसके अलावा कोई भी नेता अपने पद को नहीं छोड़ना चाहता है. बता दे कि राहुल गांधी ने कहा था कि किसी प्रदेशाध्यक्ष व मुख्यमंत्री ने हार की जिम्मेदारी नहीं ली और इस्तीफा नहीं दिया है. इसके बाद कांग्रेस के कई दिग्गजों ने अपने इस्तीफे कांग्रेस हाईकमान को भेज दिए है. हिमाचल में कांग्रेस को करारी हार मिली है. प्रदेश में कांग्रेस एक भी सीट पर अपना कब्जा नहीं कर पाई है. हार के बाद भी कांग्रेस नेताओं का पद से लगाव नहीं छुट रहा है. प्रदेश में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने इस्तीफा दिया है.